रंका. सामाजिक संस्था रेनबो क्लब द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया. मुकाबला कुदरूम फुटबॉल क्लब और बीरबांध क्लब के बीच हुआ. पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ, जिसमें कुदरूम ने बीरबांद की टीम को 4-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. मैच का उद्घाटन बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मारकर किया. रेफरी की भूमिका स्वपन राउत व लाइंस मैन की भूमिका विश्वजित बोस, जेम्स बड़ा ने निभायी. उद्घघोषक के रूप में रतन सिंह मौजूद थे. शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच सिरोईखुर्द और भलुआनी के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुमताज रंगसाज, बीडीसी शिवशंकर, इंद्रदेव राम, मुखिया कर्मदयाल सिंह, उप मुखिया मुंतजिर अंसारी अदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

