मेराल. गढ़वा-ऊंटरी-विंढमगंज एनएच-75 मार्ग पर गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा बना मोड़ स्थित देवेंद्र लाइन होटल के पास हुआ. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गये और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मेराल पुलिस के एसआइ रविंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल मेराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. मृतक की पहचान मझिआंव निवासी हंसराज सोनी के रूप में की गयी है. पुलिस उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया में लगी हुई है. घायल सुकांत प्रसाद (28), निवासी चिनिया रोड, और अनुराग ठाकुर (24) ने बताया कि वे लोग विंढमगंज से एक बारात में शामिल होकर गढ़वा लौट रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार तीनों जैसे ही बना मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुकांत और अनुराग मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे दूर जा गिरे, जबकि बाइक चालक हंसराज सोनी ट्रक के पहिये के पास आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

