19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 साल तक कोमा में रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री,पश्चिम बंगाल और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता प्रियरंजन दासमुंशी नहीं रहे. नयी दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. वह करीब 9 साल तक कोमा में रहे. वह 72 साल के थे. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने श्री […]

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री,पश्चिम बंगाल और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता प्रियरंजन दासमुंशी नहीं रहे. नयी दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. वह करीब 9 साल तक कोमा में रहे. वह 72 साल के थे. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने श्री दासमुंशी के निधन की पुष्टि की. वर्ष 2008 में श्री दासमुंशी का ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद वह अचेतन अवस्था में थे. ब्रेन हेमरेज के बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे.

RANCHI : बदल गया पोताला बाजार का पता, कचहरी नहीं, सर्कुलर रोड में सजी दुकानें, GST के बाद भी सस्ते हैं गर्म कपड़े

ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें लकवा मार गया था. चलने-फिरने में वह असमर्थ हो गये. वह बोल भी नहीं पा रहे थे. हालांकि, उनके अंगों ने काम करना बंद नहीं किया था, लेकिन सांस लेने के लिए उनके गले तक एक नली लगानी पड़ी थी. एक अन्य पाईप के जरिये उनके पेट तक भोजन पहुंचाया जा रहा था. हालांकि, उनकी श्वसन प्रक्रिया, रक्तचाप (ब्लडप्रेशर), नींद आदि का चक्र सामान्य था, लेकिन वह अपने आसपास की गतिविधियों से पूरी तरह अनभिज्ञ थे.

विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव, डेढ़ गुणा बढ़ सकता विधायकों का वेतन

दासमुंशी के बीमार पड़ने के बाद उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी ने प्रियरंजन की परंपरागत सीट रायगंज से लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में वह हार गयीं. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम प्रियदीप दासमुंशी है.

दासमुंशी पश्चिम बंगाल के सबसे लोकप्रिय और सर्वमान्य कांग्रेस नेताओं में एक थे. दूसरी पार्टी के नेता भी उनका उतना ही सम्मान करते थे, जितना कांग्रेस के नेता. यही वजह है कि कांग्रेस ने उन्हें संसदीय कार्यमंत्री बनाया था, ताकि संसद में किसी मुद्दे पर लंबा गतिरोध न हो.

कांग्रेस के इस बड़े नेता के इलाज में कोई कमी नहीं रखी गयी. जर्मनी में उनका इलाज कराया गया, ब्रिटेन के बड़े डॉक्टरों की भी राय ली गयी, लेकिन उन्हें ठीक नहीं किया जा सका. अन्य पार्टियों में प्रिय दा की स्वीकार्यता का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार ने यह एलान कर दिया कि उनके इलाज पर होने वाला खर्च सरकार वहन करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel