10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्राइल यात्रा :होटल के जिस कमरे में ठहरे हैं पीएम मोदी उस पर बम-केमिकल हमले का भी नहीं होता असर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक दौरे पर मंगलवार को इस्राइल पहुंचे जहां उनके समकक्ष नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर आकर उनका स्वागत किया. इस्राइल हथियारों के लिहाज से सबसे ताकतवर देश माना जाता है, वहीं यह 13 मुस्लिम दुश्मन देशों से घिरा है जो हमेशा उसपर टेढ़ी नजर रखते हैं. पीएम मोदी इस्राइल […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक दौरे पर मंगलवार को इस्राइल पहुंचे जहां उनके समकक्ष नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर आकर उनका स्वागत किया. इस्राइल हथियारों के लिहाज से सबसे ताकतवर देश माना जाता है, वहीं यह 13 मुस्लिम दुश्मन देशों से घिरा है जो हमेशा उसपर टेढ़ी नजर रखते हैं. पीएम मोदी इस्राइल में जिस होटल में ठहरे हैं, वह होटल बहुत ही खास है. होटल के अंदर पीएम मोदी का कमरा किसी भी कैमिकल, बम या ड्रोन हमले को झेलने की क्षमता रखता है.

IN PICS: पीएम मोदी का इस्राइल में भव्य स्वागत, हिंदी में बोले नेतन्याहू- ‘आपका स्‍वागत है मेरे दोस्‍त’

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो, पीएम मोदी को इस्राइल में किंग डेविड होटल में ठहराया गया है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत है. होटल के मैनेजर ने अखबार को बताया कि अगर पूरा होटल भी किसी हमले में तबाह हो जाता है, फिर भी पीएम के कमरे को नुकसान नहीं पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी समेत भारत के पूरे डेलिगेशन के लिए कुल 110 कमरे बुक किये गये हैं.

होटल के मैनेजर ने बताया कि इससे पहले हमारे होटल में अमेरिका के कई राष्ट्रपति ठहर चुके हैं, जिनमें बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप. पीएम मोदी के लिए यहां पर पूरी तरह से वेज खाने की व्यवस्था की गयी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की इस्राइल यात्रा पर पहुंचे. पीएम मोदी ने पहुंचते ही इस्राइल के पीएम को गले लगाया और फिर दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ. पीएम बेंजामिन ने हाथ जोड़कर हिंदी में कहा, ‘आपका स्वागत है मेरे दोस्त.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel