15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsSL 1st टेस्ट कल से : वायरल बुखार के कारण केएल राहुल टीम से बाहर

गाले : चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार से पीड़ित होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो […]

गाले : चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार से पीड़ित होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके तबीयत चिंताजनक नहीं है लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में विश्राम दिया जाएगा.

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘ ‘बीसीसीआई चिकित्सा दल ने पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी वाइरल बुखार से पीड़ित हैं. उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. ‘ इसमें कहा गया है, ‘ ऐहतियात के तौर पर राहुल को आगे विश्राम करने की सलाह दी गयी है और इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से गाले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ‘

राहुल ने कोलंबो में अभ्यास मैच में अर्धशतक जमाया था जो उनका चोट से उबरने के बाद पिछले तीन महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. इसके बाद वह बुखार से पीड़ित हो गये और कोलंबो से टीम के साथ गाले नहीं आये. वह अभ्यास सत्र में भी नहीं पहुंचे.
उनकी अनुपस्थिति में शिखर धवन और अभिनव मुकुंद भारत की तरफ से पारी का आगाज कर सकते हैं. टीम के अन्य नियमित सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी श्रृंखला से ठीक पहले बाहर हो गये थे. उन्होंने कहा था कि वह कलाई की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरे हैं. पिछले सप्ताह मोर्तुवा में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पिछले सप्ताह 54 रन बनाने के बाद राहुल ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस को लेकर नर्वस हैं. उन्होंने कहा था, ‘
आप जानते हो कि आप शारीरिक तौर पर फिट हो और आपने वह किया जो कर सकते थे. आपने कड़ी मेहनत की, आप मजबूत और फिट महसूस कर रहे हो. लेकिन दिमाग हमेशा आपसे कहता है कि अगर फिर से ऐसा हो गया तो क्या होगा. अगर फिर से आपको तीन महीने तक ऐसी स्थिति से गुजरना पड़े. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel