गाले : चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार से पीड़ित होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके तबीयत चिंताजनक नहीं है लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में विश्राम दिया जाएगा.
बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘ ‘बीसीसीआई चिकित्सा दल ने पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी वाइरल बुखार से पीड़ित हैं. उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. ‘ इसमें कहा गया है, ‘ ऐहतियात के तौर पर राहुल को आगे विश्राम करने की सलाह दी गयी है और इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से गाले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ‘

