31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndvsWI 4th ODI: इस खिलाड़ी ने सुलझाई नंबर चार की पहेली, रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

मुंबई : मेहमान टीम वेस्ट इंडीज पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत में रोहित शर्मा की 162 रन की पारी का अहम योगदान रहा. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू की जमकर तारीफ की और कहा कि रायुडू ने 81 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर इस […]

मुंबई : मेहमान टीम वेस्ट इंडीज पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत में रोहित शर्मा की 162 रन की पारी का अहम योगदान रहा. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू की जमकर तारीफ की और कहा कि रायुडू ने 81 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर इस बात को लेकर किसी भी तरह के संदेह को खत्म कर दिया है कि वह अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चौथे नंबर पर आदर्श बल्लेबाज हैं.

मुंबई : ….जब कोहली ने बताया रायडू को बुद्धिमान बल्लेबाज

रोहित और रायुडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक जड़े जिससे भारत ने 224 रन से जीत दर्ज की. रोहित ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण पारी थी. उम्मीद करता हूं कि उसने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिये हैं. मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी.’

रोहित ने 162 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि रायुडू ने 100 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारत ने पांच विकेट पर 377 रन का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में खलील अहमद और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के सामने 153 रन पर ढेर हो गयी.

INDvsWI : भारत का बदला, वेस्‍टइंडीज को 224 रन से रौंदा

रोहित ने कहा, ‘‘उसने (रायुडू) शानदार बल्लेबाजी की क्योंकि उस समय बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और साथ ही यह उसके पास अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच था. शीर्ष दो विकेट गंवाने के बाद बेशक दबाव था और साझेदारी करना महत्वपूर्ण था. इसलिए यह दबाव वाली पारी थी और मुझे लगता है कि उस स्थिति में उसने अच्छी प्रतिक्रिया दी.’

रोहित ने अपने 21वें शतक के दौरान 137 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और चार छक्के मारे जबकि रायुडू ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें