गाले : भारत और श्रीलंका के बीच कल से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. गाले की पिच पर दोनों टीमें लगभग दो साल के बाद आपने-सामने होगी. इस मैदान पर आखिरी बार भारत और श्रीलंका के बीच अगस्त 2015 में टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें श्रीलंकाई टीम को 63 रन की बड़ी जीत मिली थी.
टीम इंडिया के साथ पहली बार नये कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ भरत अरुण व संजय बांगड़ गये हैं. कोहली के साथ-साथ कोच रवि शास्त्री के लिए भी यह दौरा खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोच पद और सहयोगी स्टाफ को लेकर टीम इंडिया में काफी विवाद हुआ. हालांकि शास्त्री को उनका मनपसंद स्टाफ मिल गया है, लेकिन अब उनके सामने बेहतरीन प्रदर्शन करने का दवाब बढ़ गया है.

