19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुवी के टीम से बाहर होने पर सोशल मीडिया में ट्रोल हुए कोहली और ”शर्मा”

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में टीम में तीन बड़े बदलाव किये. विकेटकीपर पार्थिव पटेल, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को ऋधिमान साहा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया गया. लेकिन कोहली के इस फैसले […]

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में टीम में तीन बड़े बदलाव किये. विकेटकीपर पार्थिव पटेल, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को ऋधिमान साहा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया गया.

लेकिन कोहली के इस फैसले पर बवाल हो गया और कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम चयन पर सवाल उठा दिया. इधर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किये जाने पर सोशल मीडिया पर भी हंगामा शुरू हो गया है. कई फैन्‍स ने कोहली के इस फैसले को गलत बताया. कोहली के इस फैसले पर ट्रोलरों को भी मौका मिल गया और लगे हाथों कोहली व उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक ट्रोलर ने लिखा, ‘शादी के बाद टीम में एक और शर्मा को लाकर विराट कोहली अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है’. एक अन्‍य ट्रोलर ने विराट-अनुष्‍का पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘भुवी की जगह इशांत शर्मा, रहाणे की जगह रोहित शर्मा को मौका दिया गया, मेरा मानना है- अनुष्‍का को मौजूदा टूर में टीम में मौका दिया जा सकता है’.

इधर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और पहला वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य रहे सुनिल गावस्‍कर ने भी टीम चयन पर सवाल उठाया और भुवी और धवन को न चुने जाने पर आश्चर्य व्‍यक्‍त किया. गावस्कर ने कहा,‘मेरा मानना है कि शिखर धवन ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है. उसके सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है. बस एक खराब पारी के बाद उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ से परे है कि ईशांत को भुवनेश्वर की जगह क्यो चुना गया. ईशांत टीम में शमी या बुमराह की जगह ले सकता था लेकिन भुवनेश्वर को बाहर रखना समझ से बाहर है.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भुवी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर हैरानी जताई तो साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड भी हैरान रह गए. डोनाल्ड ने भुवनेश्वर को सेंचुरियन टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा,’भुवी आधिकारिक तौर पर टीम में नहीं है, क्या ये मजाक है.’ टीम इंडिया में मिस्‍टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर हो चुके लक्ष्‍मण ने भी भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर करने पर हैरानी जताई.

https://twitter.com/AllanDonald33/status/952085015826980865?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel