मुंबई: देश की सबसे बडी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि उसे यूरोप में सबसे बढिया आईटी सेवा प्रदाता आंका गया है.
कंपनी के अनुसार एक सर्वे में उसे ग्राहक संतुष्टि व निष्पादन के आधार पर सबसे बढिया आईटी सेवा प्रदाता आंका गया है.
यह सर्वे व्हाइटलेन रिसर्च ने किया है. इसमें टीसीएस के लिए सामान्य ग्राहक संतुष्टि का स्तर सबसे अधिक 80 प्रतिशत आंका गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

