10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहुबली की टीम को रजनीकांत का सैल्यूट, राजामौली ने कहा – मिला ”भगवान” का आशीर्वाद

मुंबई : ‘बाहुबली 2’ ने अपने रिलीज के पहले ही दिन 121 करोड़ की कमाई कर ली थी और वीकेंड पर इसने कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का अांकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी धूम देखने को मिल रही है. इस बीच दक्षिण भारतीय […]

मुंबई : ‘बाहुबली 2’ ने अपने रिलीज के पहले ही दिन 121 करोड़ की कमाई कर ली थी और वीकेंड पर इसने कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का अांकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी धूम देखने को मिल रही है.

इस बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी बाहुबली की खूब तारीफ की है. रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाहुबली 2 की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘बाहुबली 2… भारतीय सिनेमा का गर्व. मैं भगवान के बच्चे राजामौली और उनकी टीम को सैल्यूट करता हूं। #मास्टरपीस.

रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद राजामौली ने कहा कि उन्हें भगवान ने खुद आर्शीवाद दे दिया. राजामौली ने रजनीकांत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, THALAIVAAAA… ऐसा लग रहा है कि भगवान ने खुद हमें आशीर्वाद दिया है. हमारी टीम सातवें आसमान पर है. इससे बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता था.

THALAIVAAAA… Feeling like god himself blessed us… our team is on cloud9… Anything couldn’t be bigger… 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻https://t.co/d9xSUQRJTI

— rajamouli ss (@ssrajamouli)April 30, 2017

गौरतलब है कि ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड आेपनिंग ली और ताबड़तोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. फिल्म ने इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ग्रैंड इंडिया कुल 121 करोड़ रुपये की कमाईकी. हिंदी में 41 करोड़, तमिल, तेलगू और मलयालम में 80 करोड़ रुपये की कमाई. इतिहास बन गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel