मुंबई : अगर अापने बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ देखी होगी, तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में कटप्पा की वजह से बाहुबली की जान चली गयी थी.
लेकिन बाहुबली सीरीज की दूसरी फिल्म ‘बाहुबली – द कन्क्लूजन’ की रिलीज से ठीक पहले ऐसा लगता है कि पर्दे के इस पार ‘कटप्पा’ बने सत्यराज ‘बाहुबली’ की जान के दुश्मन बन गए हैं.
यह है माजरा
दरअसल, सत्यराज के एक पुराने बयान की वजह से बाहुबली-2 का कर्नाटक में विरोध हो रहाहैऔर ऐसा लग रहा है कि इस राज्य में फिल्म की रिलीज कहीं रोकनी न पड़ जाये.
गौरतलब है कि कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज ने कुछ साल पहले कावेरी विवाद को लेकर कन्नड़ एक्टिविस्टों के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिया था, जिसके चलते एक्टिविस्ट बाहुबली 2 की रिलीज का विरोध कर रहे हैं.
राजामौली की अपील
ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपील की है कि वो सत्यराज के बयान की सजा बाहुबली-2 को न दें. राजामौली ने सत्यराज के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है, प्रोड्यूसर और मैं इस मुद्दे को स्पष्ट कर देना चाहते हैं.
बयानों ने आपको ठेस पहुंचायी होगी, मगर हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. वो उनके निजी विचार थे और नौ साल पहले कहे गये थे. राजामौली ने आगे कहा कि उनकी टीम को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी,जब तक इसके बारे खबर नहीं आयी.
कलाकार की वजह से पूरी फिल्म प्रभावित होगी
उन्होंने यह भी कहा कि तब से सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें 2015 में आयी बाहुबली-द बिगनिंग भी शामिल है.
जिस तरह आपने फिल्म के पहले भाग को सपोर्ट किया है, दूसरे भाग का भी साथ दीजिए. सत्यराज न तो फिल्म के डायरेक्टर हैं और न प्रोड्यूसर. वह तो फिल्म के कई कलाकारों में से एक हैं.
अगर आप फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, तो सत्यराज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनके कमेंट के लिए फिल्म को प्रभावित करना गलत है.
इस बीच खबर यह है कि राजामौली की अपील प्रतिक्रिया देते हुए, कन्नड संगठनों के प्रधान संगठन ‘कन्नड ओकूटा’ के प्रमुख वटल नागराज ने कहा, हम फिल्म या राजामौली के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जब तक सत्यराज बिना शर्त माफी नहीं मांगते, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा, 28 अप्रैल को बेंगलुरु बंद रहेगा और पूरे राज्य में प्रदर्शन होगा. हम सत्यराज की मांगी से इतर कुछ भी स्वीकार नहीं कर सकते.

