29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन गेम्स में इंडिया को लगा झटका, दीपा कलात्मक टीम फाइनल्स से हटी

जकार्ता : भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकरबुधवारको एशियाई खेलों के कलात्मक टीम फाइनल्स से हट गयी, क्योंकि उनके करियर के लिए परेशानी का सबब बनी घुटने की चोट फिर से उभर गयी है. दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा, ‘खतरनाक चोट का जोखिम था और इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. […]

जकार्ता : भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकरबुधवारको एशियाई खेलों के कलात्मक टीम फाइनल्स से हट गयी, क्योंकि उनके करियर के लिए परेशानी का सबब बनी घुटने की चोट फिर से उभर गयी है. दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा, ‘खतरनाक चोट का जोखिम था और इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. हम टीम स्पर्धा में उसे आराम देंगे, लेकिन वह (बैलेंसिंग) बीम फाइनल्स में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी.’

नंदी से पूछा गयाथाकि बीम फाइनल्स में भाग लेने से क्या घुटने पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, उन्होंने कहा, ‘नहीं. बैलेंसिंग बीम में ‘लैंडिंग’ मुश्किल नहीं होती है.’ चोट की वजह से बाहर होने के कारण दीपा सुबकने लगीं. उन्होंने पोडियम अभ्यास के दौरान लगे झटके को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बैलेंसिंग बीम के फाइनल्स में वह इसकी भरपाई करेंगी.

यह भी पढ़ लें

INDvsENG : …तो ये है जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा, एक गोल से रिकार्ड से चूकी

रियो ओलंपिक 2016 में खतरनाक ‘प्रूडुनोवा’ वाॅल्ट करके दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचने वाली दीपा यहां अपनी पसंदीदा स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बना पायी. दीपा ने कहा, ‘पोडियम अभ्यास के दौरान मुझे झटका महसूस हुआ था. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी.’

रियो ओलिंपिक के बाद दीपा घुटने की चोट के कारण बाहर रही और उन्होंने हाल में तुर्की के मर्सीन में विश्व चैलेंज कप में वापसी की थी, जहां उन्होंने वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने पिछले साल जुलाई में घुटने का आॅपरेशन करवाया था, जिसके बाद यह उनकी पहली स्पर्धा थी. वह राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग नहीं ले पायी थी.

नंदी ने कहा कि क्वालिफाई करने में नाकाम रहने के बाद दीपा गमगीन हो गयी थी. उन्होंने कहा, ‘उसने कहा कि वॉल्ट मेरी पहचान है. अब लोग क्या कहेंगे. मैंने उससे कहा कि यह उसकी गलती नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान थी. उसने मंगलवार की रात खाना नहीं खाया और अब उसने नाश्ता करने से भी मना कर दिया.’

यह भी पढ़ लें

#INDvsENG : हम भारत को कड़ी मेहनत कराना चाहते थे : बटलर

पहलवान दिव्या काकरान ने जीता कांस्‍य, 10 पदकों के साथ भारत 7वें नंबर पर

नंदी ने चोट के बढ़ने के बारे में कहा, ‘सोमवार को उसे जमीन पर उतरते समय घुटने में झटका-सा लगा. यहां की सतह कड़ी है और दिल्ली में नरम है, जिससे झटका नहीं लगता.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आइओए के चिकित्सक से परामर्श लिया और उन्होंने कहा कि उसे जबर्दस्ती स्पर्धाओं में भाग नहीं लेना चाहिए. अन्यथा चोट बढ़ जायेगी.’

दीपा के लिए इस बीच राहत की बात यह है कि वह एशियाई खेलों के बीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं. नंदी ने कहा कि स्वदेश लौटने पर वह डॉ अनंत जोशी से परामर्श लेंगे, जिन्होंने दीपा के घुटने का आॅपरेशन किया था. उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी प्रिय शिष्या जल्द ही वापसी करेगी.

उन्होंने कहा, ‘इस चोट के लिए दो सप्ताह का विश्राम पर्याप्त होगा. हम अभी नहीं चाहते कि चोट बढ़े. वह जल्द ही वापसी करेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें