21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है भारत का असली दुश्मन? टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी ने दिया बड़ा मैसेज

PM Modi Powerful Message: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के साथ जारी टैरिफ विवाद के बीच गुजरात से बड़ा मैसेज दे दिया है. उन्होंने ये बता दिया है कि भारत का असली दुश्मन कौन है? पीएम मोदी ने कहा, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को हराना हमारी जिम्मेदार है.

PM Modi Powerful Message: अमेरिका के साथ जारी टैरिफ विवाद और फिर एच 1 बी वीजा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया. पीएम मोदी ने शनिवार को आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि दूसरे देशों पर निर्भरता भारत की मुख्य दुश्मन है और देश को (सेमीकंडक्टर) चिप्स से लेकर जहाजों तक सबकुछ बनाना चाहिए. वह गुजरात में भावनगर के गांधी मैदान में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कुल 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

हम जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर होंगे, विफलता की दर उतनी ही ज्यादा होगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सही मायनों में, दुनिया में भारत का कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. दूसरे देशों पर निर्भरता भारत की एकमात्र दुश्मन है. हमें दूसरों पर इस निर्भरता को खत्म करना होगा. हमें यह समझना होगा कि हम जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर होंगे, विफलता की दर उतनी ही ज़्यादा होगी.”

चिप से लेकर शिप तक भारत में बनाना होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स से लेकर जहाजों तक हमें सबकुछ बनाना होगा. शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा. उन्होंने कहा कि भारत की सभी समस्याओं का एक ही इलाज है और वह है आत्मनिर्भरता.

आत्मनिर्भर होने के इलावा, भारत के पास कोई विकल्प नहीं : मोदी

भावनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भर होने के इलावा, भारत के पास कोई विकल्प नहीं है. हम भारतीय बंदरगाहों के लिए नए सुधार करने जा रहे हैं. ‘एक राष्ट्र, एक दस्तावेज’ और ‘एक राष्ट्र, एक बंदरगाह प्रक्रिया’ व्यापार को आसान बनाएगी.”

विदेशी कंपनियों को सालाना 6 लाख करोड़ रुपये देना पड़ता है : पीएम मोदी

मोदी ने ने कहा- “देश को दुनिया भर में अपना माल भेजने के लिए विदेशी कंपनियों को सालाना छह लाख करोड़ रुपये का भुगतान करना होता है. यह हमारे रक्षा बजट के लगभग बराबर है.”

बंदरगाह हमारे देश के लिए रीढ़ की तरह : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने बताया कि लगभग 50 साल पहले, देश का 40 प्रतिशत व्यापार भारत निर्मित जहाजों के माध्यम से होता था, लेकिन अब यह घटकर केवल पांच प्रतिशत रह गया है. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बड़े जहाजों को बुनियादी ढांचे के रूप में मान्यता देकर भारत के समुद्री क्षेत्र को मजबूत बनाने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने कहा, “भारत के बंदरगाह एक वैश्विक समुद्री महाशक्ति के तौर पर उभरने के लिए हमारे देश के लिए रीढ़ की तरह हैं.”

कांग्रेस ने भारत की प्रतिभा को पस्त किया : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लाइसेंस राज जैसे प्रतिबंध लगाकर भारत के प्रतिभावान लोगों के हौसलों को पस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें: H-1B Visa : H-1B वीजा के लिए 88 लाख रुपये? ट्रंप का नया 100,000 डॉलर वाला नियम डालेगा भारत पर प्रभाव

क्या है टैरिफ विवाद?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ रूसी तेल खरीद पर लगाया है. ट्रंप का आरोप है कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. ट्रंप के फैसले से भारतीय निर्यात पर बड़ा झटका लगा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel