Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह वीडियो दो कंगारुओं की आपसी लड़ाई का है, जिसमें दोनों ने जमकर एक-दूसरे पर मुक्के बरसाए. पटका पटकी की. लड़ाई का यह दृश्य इतना रोमांचक और अनोखा है कि इसे देखकर लोग हैरान हैं और इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. जिसमें दो कंगारु खतरनाक लड़ाई कर रहे हैं. दोनों उछल-उछल कर एक दूसरे पर लात बरसा रहे हैं. हाथों से भी एक दूसरे के चेहरे पर प्रहार कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Welcome to Australia! 🦘 pic.twitter.com/Xnm2XBNs5h
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 20, 2025
वीडियो में दो कंगारू एक-दूसरे के साथ पटका-पटकी और बॉक्सिंग जैसी लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. इस तरह की लड़ाई कंगारुओं में आम बात है. वीडियो की शुरुआत में दोनों कंगारू आमने-सामने खड़े नजर आते हैं. एक जैसे पोजीशन में दोनों खड़े हैं. फिर फ्री स्टाइल किक बॉक्सिंग की तर्ज पर दोनों एक-दूसरे पर लात और मुक्कों की बरसात करने लगते हैं. दोनों अपने अगले पंजों को हवा में लहराते हुए एक-दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं. उनकी तेज और शक्तिशाली लातें देखकर ऐसा लगता है मानो वे किसी प्रशिक्षित फाइटर की तरह लड़ रहे हों.
वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यह दृश्य इतना मजेदार और रोमांचक है कि देखने वाले दंग हो जा रहे हैं. कंगारुओं की ऐसी लड़ाई अक्सर प्रभुत्व के लिए होती है. कई बार तो मादा कंगारू का ध्यान आकर्षित करने के लिए नर कंगारू के बीच ऐसी लड़ाई होती है. दोनों अपने शरीर की पूरी ताकत लगातार एक दूसरे को जमीन पर चित्त करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. दोनों कंगारू हाथों और पैरों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. दोनों कंगारू अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर ढेरे प्रतिक्रिया दी है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इसे कुदरत का नियम बता रहे हैं तो कुछ इसे कंगारूओं की सामान्य फाइट करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘और कुछ नहीं दोनों कंगारू अपनी जिंदगी की समस्या सुलझा रहे हैं.’
Also Read: Funny Video: शेरनी का थप्पड़! अपने बच्चे की शिकायत पर शेरनी ने जड़ दिया शेर को तमाचा, वीडियो वायरल

