Viral Video: जंगल का राजा तो शेर होता है लेकिन इस वीडियो ने इसकी पोल खोल दी, और बता दिया कि जंगल का असली बॉस कौन है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक तरफ शेर और दूसरी ओर शेरनी आराम कर रहे हैं. उन दोनों के बीच दो शावक मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक शावक शेर के पास चला गया और उसके पंजों और पूंछों से मजाक कर दिया. जंगल के राजा को छोटकू शेर की यह हरकत पसंद नहीं आई. शेर वहां से उठकर जाने लगा, और जाते-जाते एक थपकी लगा दी. इसी के साथ जंगल में एक नया ड्रामा शुरू हो गया. अपने लाल को दर्द से रोता देख शेरनी उसका हाल जानने पहुंच गई. जब उसे माजरा समझ आया तो वो शेरनी से सुपर शेरनी बन गई. शेर बेचारा कुछ सफाई दे पाता इससे पहले शेरनी ने उसके गालों पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.
शेर के चेहरे पर दिखा शेरनी का खौफ
शेर भले ही जंगल का राजा होगा, लेकिन यहां तो शेरनी के सामने वो शेरू नजर आ रहा है. जब शेरनी शेर की बढ़ती दिखाई देती है तो शेर के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा है. वो मूक भाषा में शायद समझाना चाहता है कि रहा था कि उसकी गलती नहीं है, शरारत छोटकू शेर ने की थी. लेकिन, मां तो मां होती है. उसके सामने भला उसके बच्चों की कोई कैसे पिटाई कर सकता है, फिर चाहे वो शेर ही क्यों न हो. इस घटना से साफ हो गया की शेर से भले सब डरते हो लेकिन खुद शेर शेरनी से डरता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है. वीडियो पर काफी यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह शेर की एक प्यार भरी थपकी थी, लेकिन शेरनी जानती है कि यह प्रेम विवाद बढ़ा सकती है.’ एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कटाक्ष कर लिखा ‘आप सभी लोग काउच पर सोएं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मां वही करती है जो मां करती है.’

