Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ अनोखा और हैरान करने वाला सामने आता रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने न केवल लोगों का ध्यान खींचा बल्कि इसे जानने की उत्सुकता भी बढ़ी है. वीडियो में एक झरना के पास सांप ही सांप दिखाई दे रहे हैं. कुछ छोटे सांप है तो कुछ का आकार बहुत बड़ा है. सबसे अचरज की बात है कि सभी सांप चट्टानों से बने हैं. यानी सभी के सभी पत्थर के सांप है, लेकिन देखकर यकीन नहीं होगा की ये पत्थर के बने हैं. सभी सांपों के मुंह खुले हुए हैं मानो वो हमला करने को तैयार है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने वीडियो को देखा है, और शेयर किया है.
वीडियो इंडोनेशिया के बाली में स्थित बेजी ग्रिया वॉटरफॉल का है, जिसे अब स्नेक वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है. इस झरने की खासियत इसकी सांप जैसी दिखने वाली चट्टानें हैं, जो देखने में इतनी जीवंत हैं कि लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं. बेजी ग्रिया वॉटरफॉल बाली के पुंगगुल क्षेत्र में स्थित है. अपनी अनोखी विशेषताओं के कारण यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां बनी सांपों की मूर्तियां काफी वास्तविक लगती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो में दिखने वाली ये चट्टानें सांपों की तरह मुंह खोले हुए नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ उन्हें डर का भी अहसास होता है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर कमेंट भी किया है. सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 54 लाख लोग अब तक देख चुके हैं. इसके वायरल होने का सबसे बड़ा कारण मूर्तियों की सांप जैसी रहस्यमयी आकृति है. जिस जगह पर मूर्तियां बनी हैं वहां काफी आकर्षण झरना भी है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

