20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच सड़क पर स्कूटर-बाइक की ‘लीप लॉकिंग’ जंग! नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीच सड़क पर स्कूटर और बाइक की अजीबो-गरीब ‘लीप लॉकिंग’ जंग देखी जा रही है. दोनों गाड़ियां आपस में चिपककर चकरघिन्नी की तरह घूम रही हैं और दो युवक लंबे डंडों से उन्हें स्पीड दे रहे हैं. यह अनोखा नजारा लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और मजेदार कमेंट्स की बौछार हो रही है. आपने सड़क पर ऐसी अनोखी लड़ाई शायद ही पहले देखी होगी.

Viral Video: आपने सड़कों पर होने वाली लड़ाइयां बहुत देखी होंगी, लेकिन स्कूटर और बाइक की लीप लॉकिंग जंग नहीं देखी होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोमांचकारी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच सड़क पर बाइक और स्कूटर आपसे में चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. इनकी लाइटें जल रही हैं और ये दोनों आपस में चिपककर चिकरघिन्नी की तरह नाचते दिखाई दे रहे हैं. मजे की बात यह है कि चकरघिन्नी की तरह नाच रहे इन दोनों गाड़ियों को दो युवक लंबे डंडे से स्पीड पकड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराने ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है. लोग इस वीडियो को बड़े चाव से देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया मंच एक्स पर Pradeep yaduvanshi@Ritikapradeep94 नामक यूजर ने इस रोमांचकारी वीडियो को पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘आपने दुनिया में बहुत लड़ाई देखी होगी लेकिन ऐसी चुम्मा चुम्मी लड़ाई देखी क्या?’ करीब 1.09 मिनट के इस वीडियो को 221.8k लोगों ने देखा है और 271 लोगों ने लाइक किया है. इस पर कई लोग मजाकिया लहजे में कमेंट भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Fact Chack: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से लिया जा रहा पैसा? जानें वायरल वीडियो का सच

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel