Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फनी वायरल वीडियो ने लोगों को खूब गुदगुदाया है. वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी की मदद से नदी किनारे ऊंचाई पर खड़े होकर एक्सरसाइज करने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी योजना तब धरी की धरी रह जाती है जब दोनों ही सीधे पानी में गिर पड़ते हैं. यह मजेदार घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में दिखता है कि पति अपनी पत्नी को कैमरा सेट करने और सपोर्ट देने की जिम्मेदारी देता है. वह खुद एक्सरसाइज के लिए पोजिशन लेता है, और पत्नी उसे अपने पैरों से बैलेंस करती है. लेकिन या तो बैलेंस ठीक नहीं बन पाया या फिर वजन का फर्क इतना ज्यादा था कि दोनों का संतुलन बिगड़ जाता है और वे धड़ाम से पानी में जा गिरते हैं.
यहां देखें वीडियो
कहां से आया वीडियो?
यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @riyapathak123 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा गया “पत्नी पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर लिया भाई ने”