Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर सांप के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों को डर लग जाता है. सांप वैसे भी खतरनाक और कई बार बहुत जहरीले होते हैं, इसलिए इंसान उनसे दूरी बनाए रखता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. देखें वीडियो.
यह वीडियो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, क्योंकि इसमें जहरीला काला नाग यानी कोबरा नजर आ रहा है. 10 फीट लंबा यह कोबरा एक शख्स के घर में निकल आया. जैसे ही शख्स उसे देखता है, सांप तनकर उसके सामने खड़ा हो जाता है. शख्स हिम्मत करके उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन कोबरा बार-बार फन फैलाकर हमला करने का प्रयास करता है. इस नजारे को देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video : छा गए मास्टर जी! छोटी बच्चियों को ‘देश रंगीला’ गाने पर सिखाया डांस स्टेप्स
शख्स के हाथ में सिर्फ दो फीट लंबी पाइप
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में सिर्फ दो फीट लंबी पाइप है और वह उसी के सहारे खतरनाक सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि शख्स बिल्कुल भी नहीं डरता और बार-बार नाग को पाइप में घुसाने की कोशिश करता है. आखिरकार वह लंबे नाग को पाइप के जरिए सुरक्षित तरीके से झोले में डाल देता है. उसकी बहादुरी देखकर लोग दंग रह गए और वीडियो पर ढेरों कमेंट कर उसकी खूब तारीफ की.

