22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के 15 ‘गद्दार’ कौन? जानें किन दलों पर शक 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तो तय थी, लेकिन विपक्षी INDIA गठबंधन को अपने ही वोट बैंक में सेंध से बड़ा झटका लगा. उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले, जबकि कम से कम 315 वोट की उम्मीद जताई गई थी.

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे ने विपक्षी गठबंधन INDIA को गहरा झटका दिया है. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पहले से ही लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन असली संकट विपक्ष के भीतर से ही खड़ा हो गया. विपक्ष की ओर से मैदान में उतारे गए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले, जबकि विपक्ष का दावा था कि उनके पास कम से कम 315 वोट सुनिश्चित हैं. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि रेड्डी को 315 से लेकर 324 तक वोट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों ने इस अनुमान को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. दरअसल, कम से कम 15 वोट विपक्षी खेमे से खिसककर एनडीए की झोली में चले गए. इतना ही नहीं, कुछ सांसदों ने जानबूझकर अपने वोट अवैध करवाए, जिससे विपक्ष की स्थिति और कमजोर हो गई.

नतीजे घोषित होते ही विपक्षी खेमे में ‘गद्दारों’ की तलाश शुरू हो गई है. संदेह की सुई सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के सांसदों पर घूम रही है. राजस्थान और तमिलनाडु से आए कुछ वोटों पर भी सवाल उठ रहे हैं. चूंकि उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता, इसलिए सांसदों के लिए क्रॉस-वोटिंग करना आसान हो गया और यही विपक्ष की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई.

नेपाल में स्थिरता भारत के लिए है बहुत जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

दिलचस्प बात यह है कि वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया था कि विपक्ष के सभी 315 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया और पूरी उपस्थिति दर्ज की. लेकिन नतीजे आते ही यह एकजुटता महज दिखावा साबित हुई. विपक्ष को उम्मीद थी कि यह चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी ताकत और एकता का प्रदर्शन करेगा, लेकिन नतीजों ने बता दिया कि उनके भीतर ही ‘ट्रोजन हॉर्स’ मौजूद हैं.

इस बार कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया. मतगणना में 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अवैध घोषित हुए. जीत के लिए कम से कम 377 वोटों की जरूरत थी. विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले और हार ने उनकी एकता पर सवाल खड़े कर दिए.

कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु? सबसे युवा डिफेंस मंत्री और मैक्रों के भरोसेमंद

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel