16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु? सबसे युवा डिफेंस मंत्री और मैक्रों के भरोसेमंद

France New PM Sebastien Lecornu: फ्रांस की राजनीति में नया मोड़, राष्ट्रपति मैक्रों ने सेबेस्टियन लेकोर्नु को प्रधानमंत्री बनाया गया है. बायरू का 9 महीने का सफर खत्म. 39 साल के युवा नेता अब 2026 का राष्ट्रीय बजट संभालेंगे और संसद में सहमति बनाने की चुनौती का सामना करेंगे.

France New PM Sebastien Lecornu: फ्रांस की सियासत में हमेशा से ही हलचल रही है, लेकिन दो साल में पांचवें प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचना किसी के लिए भी बड़ी चुनौती है. राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अब इस चुनौती का सामना करने के लिए सेबेस्टियन लेकोर्नु को प्रधानमंत्री बनाया है. उनके सामने न केवल संसद में सहमति बनाने की चुनौती है, बल्कि आने वाले राष्ट्रीय बजट को संतुलित करना भी है. फ्रांस्वा बायरू को संसद में विश्वास मत हारने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. उनका कार्यकाल पिछले साल शुरू हुआ था, जब कंजरवेटिव नेता और पूर्व ब्रेक्जिट वार्ता विशेषज्ञ मिशेल बार्नियर पद छोड़कर गए थे. एलिसी पैलेस ने कहा कि मैक्रों ने लेकोर्नू को संसद में राजनीतिक ताकतों से बातचीत करके राष्ट्रीय बजट बनाने और जरूरी समझौते करने का निर्देश दिया है.

France New PM Sebastien Lecornu: लेकोर्नू- युवा, भरोसेमंद और अनुभवी

39 साल के सेबेस्टियन लेकोर्नु फ्रांस के सबसे युवा डिफेंस मंत्री रह चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर उन्होंने 2030 तक की सैन्य रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाई. वह लंबे समय से मैक्रों के करीबी हैं और 2017 में उनके सेंट्रिस्ट मूवमेंट में शामिल हुए. अब वह दो साल में फ्रांस के पांचवें प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकोर्नू की सबसे बड़ी चुनौती है 2026 के राष्ट्रीय बजट का प्रबंधन. अपने पूर्ववर्तियों जैसी सियासी गिरावट से बचने के लिए उन्हें बजट ऐसा तैयार करना होगा कि संसद में मैक्रों के विरोधी भी कम से कम निष्क्रिय समर्थन दें. लेकोर्नू को फ्रांस की कट्टर दाहिनी राजनीति, जैसे मरीन ले पेन के साथ अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता है. लेकिन नेशनल रैली ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया कि वे उनके प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करेंगे या नहीं.

पढ़ें: ‘टैक्स ठोक दो और धड़ाधड़ ठोकते रहो’! ट्रम्प बोले EU से- भारत और चीन पर 100% टैरिफ लगाओ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

केयरटेकर मोड में चलेगा मौजूदा कैबिनेट

मैक्रों ने लेकोर्नू को क्रॉस-पार्टी बातचीत और नए बजट के लिए सहमति बनाने का काम सौंपा है. इस दौरान मौजूदा कैबिनेट केयरटेकर मोड में कार्यरत रहेगी. लेकोर्नू इस पद पर ऐसे समय आ रहे हैं जब संसद और सियासी दलों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं है. युवा, भरोसेमंद और अनुभव से लैस, वह फ्रांस की राजनीति के अगले अध्याय की बागडोर संभालने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- PM मोदी मेरे सबसे अच्छे दोस्त… जल्द पटरी पर लौटेगी ट्रेड वार्ता

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel