22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancel Alert: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, अगस्त में कैंसिल रहेंगी इस रूट की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancel Alert: भारतीय रेलवे ने अगस्त के महीने में कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसलिए यदि आप इस महीने ट्रेन में सफर करने का सोच रहें है तो कैंसिल ट्रेनों की सूची देखकर सफर पर निकले, ताकि यात्रा के दौरान आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

Train Cancel Alert: भारत रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर कर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में जब ट्रेनें कैंसिल या डायवर्ट होती हैं तो यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे की ओर अगस्त के महीने में कुल 17 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. यदि आप इस महीने ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा पर निकलने से पहले आपका जानना बेहद जरूरी है कि किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ताकि यात्रा के दौरान आपको परेशानी न झेलनी पड़े. चलिए जानते हैं किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  •  26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 28 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 31 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 30 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 2 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 1 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 4 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 7 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 9 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 6 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  •  8 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया – रांची)  कैंसिल रहेगी.
  •  8 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 9 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें 

  •  23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इस दौरान यह ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच शॉर्ट टर्मिनेट रहने वाली है.
  •  24, 26, 28, 30 और 1 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इस दौरान यह ट्रेन संबलपुर से हटिया के बीच शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.

यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह बन गए हैं व्यवसाय, मोहन भागवत ने जताई चिंता | Mohan Bhagwat on Expensive Education and Healthcare

यह भी पढ़े: Kal Ka Mausam: 13 से 16 अगस्त तक बारिश का रौद्र रूप, अगले 7 दिन इन राज्यों में भयंकर बरसात

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel