21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार से राहुल गांधी के तीन सवाल, Black Fungus को लेकर किया जोरदार हमला, जानिए क्या है राहुल के सवाल

Rahul Gandhi on Modi Government, Coronavirus, Black Fungus: कोरोना महामारी से पहले ही दो चार हो रहे देश में ब्लैक फंगस ने तांडव मचा दिया है. हर दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

Rahul Gandhi on Modi Government, Coronavirus, Black Fungus: कोरोना महामारी से पहले ही दो चार हो रहे देश में ब्लैक फंगस ने तांडव मचा दिया है. हर दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर पोस्ट कर सरकार से तीन तीखे सवाल पूछे हैं.

राहुल गांधी के सवालः गौरतलब है कि ब्लैक फंगस से पूरा देश जूझ रहा है. हजारों लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फंगस के खिलाफ सरकार की तैयारियों को लेकर तीन सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी से सवाल किया है कि

  1. Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है?

  2. मरीज को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है

  3. इलाज देने की बजाए मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है.

राहुल गांधी लगातार उठा रहे हैं सवालः गौरतलब है कि, राहुल गांधी कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर लगातर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की जीरो वैक्सीन नीति पर कई सवाल उठाये थे. उन्होंने ट्वीटर पर कहा था कि, मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में ख़ंजर का काम कर रही है. दुखद सच.

Also Read: Delta Variants: भारत के कोरोना वेरिएंट का नाम होगा डेल्टा, WHO ने किया कोरोना स्ट्रेनों का नामकरण, जानिए किस वायरस का क्या रखा गया है नाम

यहीं नहीं, शनिवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया था. राहुल गांधी ने आरोप लगया था कि, पीएम मोदी की ‘झूठी छवि’ के लिए उनकी सरकार के किसी विभाग के मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना का टीकाकरण अगर यही रफ्तार से चलता रहा तो टीकाकरण में 3 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा.

Also Read: भारत ने 108 सैन्य उपकरणों की खरीद पर लगाया प्रतिबंध, रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की योजना

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel