23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर कोरिया ने 8700 टन की पनडुब्बी दिखाने के बाद दागीं लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लिए सीधे चेतावनी

North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने येलो सी में दो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दागीं, इस टेस्ट की देखरेख खुद किम जोंग उन ने की. देश ने अपनी परमाणु क्षमताओं और सैन्य तैयारी का प्रदर्शन किया. इस मिसाइल टेस्ट को अमेरिका, दक्षिण कोरिया और रूस के लिए एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.

North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने रविवार को दो रणनीतिक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दागीं. इसे देश की सरकारी मीडिया ने विदेशी खतरों के खिलाफ लड़ाकू तैयारियों का प्रदर्शन बताया. मिसाइल परीक्षण येलो सी के पश्चिमी तट पर किया गया. KCNA ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद लंबी दूरी की मिसाइल इकाइयों की प्रतिक्रिया और लड़ाकू क्षमता की समीक्षा करना था. मिसाइलें दो घंटे से ज्यादा उड़ान भरने में सफल रहीं और राज्य मीडिया ने उनके लक्ष्य पर लगने की तस्वीरें भी दिखाई.

North Korea Missile Test in Hindi: किम जोंग उन ने किया परीक्षण का निरीक्षण

KCNA के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने इस अभ्यास का खुद निरीक्षण किया. उन्होंने राज्य के परमाणु लड़ाकू बलों के असीम और निरंतर विकास पर जोर दिया. किम ने कहा कि उत्तर कोरिया हमेशा अपने परमाणु बलों के विकास के लिए पूरी मेहनत करेगा. सियोल के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि मिसाइलें सुबह 8 बजे राजधानी प्योंगयांग के पास सुन्नान क्षेत्र से दागी गईं. (North Korea Missile Test Cruise Submarine in Hindi)

परमाणु पनडुब्बी का प्रदर्शन

पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने अपनी एक परमाणु पनडुब्बी भी दिखाई. KCNA द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में किम जोंग उन अपनी बेटी किम जू ए के साथ 8700 टन वजन की पनडुब्बी के पास खड़े नजर आए. किम ने कहा कि दक्षिण कोरिया द्वारा परमाणु पनडुब्बी बनाना हमले के समान और सुरक्षा तथा समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन है.

मिसाइल परीक्षणों की बढ़ती संख्या

विश्लेषकों के अनुसार, उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है ताकि अपने हमले की सटीकता बढ़ा सके और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया को चुनौती दे सके. इसके अलावा, हथियारों को रूस को बेचने या सहयोग के लिए परीक्षण करने की संभावना भी है. 2019 में किम और ट्रंप की वार्ता असफल होने के बाद, प्योंगयांग ने खुद को “अपरिवर्तनीय” परमाणु शक्ति वाला देश घोषित किया है.

रूस के साथ गहरे संबंध

किम जोंग उन रूस के साथ अपने रिश्तों को भी मजबूत कर रहे हैं. यह समर्थन उन्हें तब मिला जब उत्तर कोरियाई सैनिक रूस के साथ युद्ध में शामिल हुए थे. विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश देने के लिए भी है कि उत्तर कोरिया अपनी सैन्य और परमाणु शक्ति बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें:

चीन का जस्टिस मिशन 2025; ताइवान के चारों ओर उतारी सेना, अमेरिकी हेल्प के बाद भड़का ड्रैगन

पहाड़ का सीना चीर बनी 22 किमी सड़क, चीन का कमाल; बनाई दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे सुरंग, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel