11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के कोरोना वेरिएंट का नाम होगा Delta, WHO ने किया नामकरण, जानिए कौन सा Variants है सबसे खतरनाक

Delta Variants Coronavirus: कोरोना वायरस प्राकृतिक है या इसे लैब में बनाया गया है इस विवाद के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वैरिएंट्स का नामकरण किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि, मुख्य वैरिएंट्स को आसानी से याद रखा जा सके इसके लिए इसका नाम रखा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वेरिएंट्स के नामकरण के लिए ग्रीक भाषा के अल्फाबेट्स का इस्तेमाल किया है.

Delta Variants Coronavirus: कोरोना वायरस प्राकृतिक है या इसे लैब में बनाया गया है इस विवाद के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वैरिएंट्स का नामकरण किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि, मुख्य वैरिएंट्स को आसानी से याद रखा जा सके इसके लिए इसका नाम रखा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वेरिएंट्स के नामकरण के लिए ग्रीक भाषा के अल्फाबेट्स का इस्तेमाल किया है. वहीं, भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्‍मेदार कोरोना वायरस वैरिएंट B.1.617.2 (Corona Virus Variants B.1.617.2 ) का नाम डेल्टा (Delta Strain) रखा है. वहीं, भारत में ही मिले वायरस के दूसरे स्ट्रेन (B.1.617.1) का नाम ‘कप्पा’ रखा गया है.

अन्य वेरिएंट के भी रखे नामः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कई और देशों में मिले वेरिएंट का भी नामकरण किया है. इसी कड़ी में ब्रिटेन में वैरिएंट का नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अल्फा रखा है. जबकि, साउथ अफ्रीका में मिले वैरिएंट कान नाम बीटा रखा गया है. अमेरिका में मिले वेरिएंट का नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एप्सिलॉन रखा है. और ब्राजील में मिले स्ट्रेन का नाम गामा रखा गया है. फिलीपींस में में मिले स्ट्रेन का नाम थीटा रखा गया है.

भारत ने जताया था कड़ा ऐतराजः गौरतलब है कि, कोरोना के B.1.617.2 स्ट्रेन को भारतीय वैरिएंट का नाम दिए जाने पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया था. इस मामले में खुद डब्ल्यूएचओ (WHO) का भी कहना है कि वायरस के किसी भी स्ट्रेन या वैरिएंट को दुनिया के किसी भी देश के नाम से नहीं जोड़ा जाएगा. बता दें, भारत में कोरोना वायरस का B.1.617 स्ट्रेन कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट्स में से एक है. दुनिया के 53 देशों में यह वायरस फैला है.

कोरोना की दूसरी लहर ने मचाई थी जमकर तबाहीः बता दें डेल्टा कोरोना वायरस भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है. इस वायरस के कारण भारत में कोरोना संक्रमितों का बाढ़ सी आ गई थी. हजारों लोगों की जान चली गई. संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन 4 लाख को भी पार करने लगा था. B.1.617 स्ट्रेन के कारण ही इतने लोगों की मौत हुए.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel