6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछला मैच मायने नहीं रखता, 10000 रन पूरे करने के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाई खलबली

Smriti Mandhana statement: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर नया इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हासिल की. मंधाना यह मुकाम पाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी हैं.

Smriti Mandhana statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा करने वाली वह भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. यह उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में हासिल की. मंधाना की इस पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई बल्कि भारतीय टीम को एक और यादगार जीत भी दिलाई. यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ते कद को भी दर्शाती है.

श्रीलंका के खिलाफ मैच में बना खास पल

स्मृति मंधाना ने यह मुकाम श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हासिल किया. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मंधाना ने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसी पारी के दौरान उन्होंने 10000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किए. यह लम्हा भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा.

10000 रन क्लब में शामिल चुनिंदा नाम

स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि मिताली राज, सुजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स ने हासिल की थी. भारत की बात करें तो मिताली राज के बाद मंधाना यह कारनामा करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. यह रिकॉर्ड मंधाना की निरंतरता और मेहनत का सबूत है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है.

तीनों फॉर्मेट में मंधाना का प्रदर्शन

स्मृति मंधाना ने टेस्ट क्रिकेट में 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 629 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट औसत 57 से ज्यादा का है और उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 117 मैचों में 5322 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 14 शतक और 34 अर्धशतक हैं. टी20 इंटरनेशनल में मंधाना ने 157 मैचों में 4102 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.

भारत का सबसे बड़ा टी20 स्कोर

मंधाना की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 30 रन से मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली.

रिकॉर्ड पर मंधाना का बयान

10000 रन पूरे करने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा कि क्रिकेट में हर मैच की शुरुआत शून्य से होती है. उन्होंने कहा कि पिछला मैच या पिछली सीरीज मायने नहीं रखती. मंधाना ने यह भी बताया कि तीनों फॉर्मेट के लिए उनकी सोच अलग होती है. उन्होंने माना कि टी20 में गलती की गुंजाइश ज्यादा होती है जबकि वनडे और टेस्ट में वह खुद पर ज्यादा दबाव डालती हैं. मंधाना ने आगे कहा कि भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य 2025 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. उन्होंने युवा टीम को मेहनती और सीखने वाली टीम बताया और कहा कि यह टीम लगातार बेहतर बनने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप जीतने के बाद… ऋचा घोष ने महिला CWC 2025 जीतने पर दिया बड़ा बयान

Video: राज से उठा पर्दा! आखिर लाइव मैच के दौरान क्यों भड़की हरमनप्रीत कौर, जानें कारण

प्लान पहले जैसा ही था, श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाया तहलका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel