11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident : बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, कई लोग पूरी तरह से जले, डरावना वीडियो आया सामने

Road Accident : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हैदराबाद–बेंगलुरु बस और दोपहिया वाहन की टक्कर के बाद बस में आग लगने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

Road Accident : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्टाटेकुर के पास शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस के बाइक से टकराने के बाद आग गई. शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. मृतकों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कई शव पूरी तरह से जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. हादसे में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, यह हादसा लगभग सुबह 3:30 बजे हुआ. बस और बाइक की टक्कर के बाद बड़ी आग लग गई, जिसने तेजी से पूरी बस को घेर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले बस के आगे के हिस्से में लगी और तेजी से फैल गई. जब आग बढ़ी, तो 12 यात्री इमरजेंसी एग्जिट खोलकर निकल गए. इन्हें हल्की चोट आई. इन लोगों को इलाज के लिए कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कुर्नूल जिले के चिन्टा टेकुर गांव के पास हुई इस भयानक बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर वे स्तब्ध हैं. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट कीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार घायल और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

टीडीपी सांसद बायरड्डी शबरी ने कहा कि बस कुछ ही मिनटों में जल गई. करीब 19 लोगों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई शव पूरी तरह जल गए थे, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जारी है और सभी संभव मदद की जा रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel