13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha By election: पंजाब की 1 और जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग, इस दिन आएगा नतीजा

Rajya Sabha By election: पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की चार राज्सभा सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान बुधवार को किया गया. चुनाव आयोग ने बताया 24 अक्टूबर को उपचुनाव कराया जाएगा.

Rajya Sabha By election: चुनाव आयोग ने बुधवार को पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया. दोनों जगहों पर 24 अक्टूबर को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर की चार सीट के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे. ये सीट 2021 से रिक्त हैं. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी. कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, मौजूदा जम्मू और कश्मीर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के चार वर्तमान सदस्यों को जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित सीटों को भरने के लिए निर्वाचित माना जाएगा. सभी चार सीट मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त पड़ी थीं, क्योंकि रिक्तियों के समय चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था. मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी.

पंजाब की एक सीट पर 24 अक्टूबर को वोटिंग

पंजाब से राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. यह सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel