Rajya Sabha By election: चुनाव आयोग ने बुधवार को पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया. दोनों जगहों पर 24 अक्टूबर को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर की चार सीट के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव
जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे. ये सीट 2021 से रिक्त हैं. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी. कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, मौजूदा जम्मू और कश्मीर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के चार वर्तमान सदस्यों को जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित सीटों को भरने के लिए निर्वाचित माना जाएगा. सभी चार सीट मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त पड़ी थीं, क्योंकि रिक्तियों के समय चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था. मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी.
पंजाब की एक सीट पर 24 अक्टूबर को वोटिंग
पंजाब से राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. यह सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

