21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब के भाइयों का खतरनाक सफर, विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर की थी यात्रा, एक की मौत

Flight Landing Gear: अफगानिस्तान का एक 13 साल का बच्चा काबुल से एक विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में छिपकर दिल्ली पहुंच गया था. घटना रविवार 21 सितंबर सुबह करीब 11 बजे की है. इसकी जानकारी तब हुई, जब केएएम एयरलाइंस की उड़ान संख्या आरक्यू-4401 दो घंटे की यात्रा के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंची. हालांकि लड़के को रविवार को ही उसी उड़ान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया. उस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया.

Flight Landing Gear: यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इस तरह का केस 1996 में हुआ था. उस समय दो पंजाबी भाईयों ने ऐसी दुस्साहस की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 1996 में पंजाब के दो भाई प्रदीप सैनी और उनके छोटे भाई विजय ने विमान के लैंडिंग गियर पर छिपकर लंदन पहुंचने की कोशिश की थी. लेकिन उसमें छोटे भाई विजय की हवा में ही मौत हो गई और 2 हजार फिट की ऊंचाई से गिर गया. जबकि बड़ा भाई प्रदीप 10 घंटे की उड़ान में बच गया था.

भाई के खोने के बाद 6 साल डिप्रेशन में चला गया था प्रदीप

अंग्रेजी अखबार के अनुसार प्रदीप ने बताया था कि छोटे भाई को उस घटना में खो देने के बाद वह भी 6 साल तक डिप्रेशन में चला गया था. प्रदीप ब्रिटेन में ही बस गया और हीथ्रो एयरपोर्ट पर काम कर रहा है. उसने बताया कि उड़ान के दौरान तापमान शून्य से 60 डिग्री कम हो गया था और 40 हजार फीट की ऊंचाई में ऑक्सीजन का लेवल काफी कम हो गया था. उसने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने लंदन जाने के लिए ऐसा जोखिम उठाया था.

काबुल से दिल्ली पहुंचे बच्चे ने बताया, लैंडिंग गियर तक कैसे पहुंचा

विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचने वाले 13 साल के बच्चे ने बताया कि वो कैसे जोखिम भरे सफर को पूरा किया. लड़के ने अधिकारियों को बताया कि वह काबुल हवाई अड्डे में घुस गया और किसी तरह विमान के पिछले केंद्रीय ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में घुसने में कामयाब रहा. उसने जिज्ञासावश ऐसा किया.

विमान के उतरने के बाद घूमते हुआ मिला था बच्चा

एयरलाइन अधिकारियों ने हवाई अड्डे के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को 13 वर्षीय एक लड़के के बारे में सूचना दी, जो विमान के उतरने के बाद उसके पास घूमता हुआ पाया गया. कुंदुज शहर के मूल निवासी इस लड़के को विमानन कर्मियों ने पकड़ लिया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को सौंप दिया, जो उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर ले आए. पूछताछ के बाद अफगान लड़के को उसी उड़ान से वापस भेज दिया गया.

विमान की हुई जांच, तब भरी उड़ान

केएएम एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारियों ने ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष की सुरक्षा जांच की और उन्हें लाल रंग का एक छोटा स्पीकर मिला, जो उस लड़के के पास था. उन्होंने बताया कि विमान को गहन निरीक्षण और अन्य जांच के बाद उड़ान के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel