29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : पाकिस्तान को पहले से नहीं दी कोई जानकारी, राहुल गांधी के सवालों पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

Operation Sindoor : विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया. विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है. इस तरह का स्पष्टीकरण कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना के बाद आया है. जानें कांग्रेस नेता ने आखिर क्या कहा?

Operation Sindoor : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एस. जयशंकर के एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को मैसेज भेजने वाले बयान पर सवाल उठाए. इसपर विदेश मंत्रालय ने सफाई दी, जबकि बीजेपी ने राहुल पर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया. मंत्रालय ने उन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया जनमें दावा किया गया था कि जयशंकर ने माना था कि भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सचेत किया था.

यह स्पष्टीकरण कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सैन्य हमलों से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था.

तथ्यों को पूरी तरह से पेश किया जा रहा है गलत तरीके से : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार (एक्सपी) प्रभाग ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है.’’ प्रभाग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.’’

यह भी पढ़ें : डेलिगेशन विवाद पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष तो शशि थरूर ने दिया करारा जवाब, देखें क्या कहा?

राहुल गांधी ने क्या कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायु सेना ने कितने विमान खो दिए?’’ गांधी ने पत्रकारों के साथ जयशंकर की बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ पहलुओं और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारत के हमले के बारे में बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel