16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nuapada By Election : मतदान से पहले छापेमारी, मचा हड़कंप

Nuapada By Election : नुआपाड़ा उपचुनाव के पहले माहौल गरमा गया है. बीजद नेता घराई के आवास पर छापेमारी से तनाव फैल गया. जानें पूरा मामला.

Nuapada By Election : बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रीति रंजन घराई के किराए के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. यह कार्रवाई नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र के खरियार रोड इलाके में हुई. छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव फैल गया. बीजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने छापे के समय और मंशा पर सवाल उठाए और अधिकारियों के काफिले को रोकने की कोशिश की.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पार्टी कार्यकर्ता मजिस्ट्रेट से भिड़ते हुए यह जानना चाह रहे थे कि किसके आदेश पर यह छापेमारी की गई. हालांकि,स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है. रिपोर्टों से पता चला है कि यह तलाशी इस आरोप के बीच की गई कि घराई के किराए के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है. कार्रवाई की निंदा करते हुए बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया कि छापेमारी बिना किसी तलाशी वारंट या वैध कारण के की गई.

यह भी पढ़ें : बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “छापेमारी को अंजाम देने वाली टीम ने दावा किया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदेश पर कार्रवाई की लेकिन वे इसकी आधिकारिक प्रति पेश करने में विफल रहे.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel