Nuapada By Election : बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रीति रंजन घराई के किराए के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. यह कार्रवाई नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र के खरियार रोड इलाके में हुई. छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव फैल गया. बीजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने छापे के समय और मंशा पर सवाल उठाए और अधिकारियों के काफिले को रोकने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पार्टी कार्यकर्ता मजिस्ट्रेट से भिड़ते हुए यह जानना चाह रहे थे कि किसके आदेश पर यह छापेमारी की गई. हालांकि,स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है. रिपोर्टों से पता चला है कि यह तलाशी इस आरोप के बीच की गई कि घराई के किराए के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है. कार्रवाई की निंदा करते हुए बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया कि छापेमारी बिना किसी तलाशी वारंट या वैध कारण के की गई.
यह भी पढ़ें : बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती
मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “छापेमारी को अंजाम देने वाली टीम ने दावा किया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदेश पर कार्रवाई की लेकिन वे इसकी आधिकारिक प्रति पेश करने में विफल रहे.”

