22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Birthday : जन्मदिन पर झुग्गी बस्ती में गए पीएम मोदी, PMAY के लाभार्थियों ने परोसी ‘खीर’

Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का जब प्रधानमंत्री ने उद्धाटन किया तो लाभार्थी की पुत्रवधू ने मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें ‘खीर’ परोसी. मोदी लाभार्थी के परिवार के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए.

Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया.

मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की.

झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया.

मोदी का स्वागत करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गडकाना तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का जब प्रधानमंत्री ने उद्धाटन किया तो लाभार्थी की पुत्रवधू ने मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें ‘खीर’ परोसी. मोदी लाभार्थी के परिवार के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें