23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2026 में कब-कब लगेगी लोक अदालत? ट्रैफिक चालान वालों के लिए बड़ी राहत

What is Lok Adalat: 2026 में लोक अदालत कब-कब लगेगी, इसकी पूरी जानकारी यहां देखें. लोक अदालत में पेंडिंग ट्रैफिक चालान कम जुर्माने में या माफी के साथ निपटाए जाते हैं. जानिए लोक अदालत क्या है, तारीखें, प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज.

What is Lok Adalat: लोक अदालत का इंतजार हर साल लाखों लोग करते हैं, खासतौर पर वे लोग जिनके ट्रैफिक चालान लंबे समय से पेंडिंग पड़े होते हैं. नए साल 2026 की शुरुआत से पहले लोगों में यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि 2026 में लोक अदालत कब-कब लगेगी, ताकि वे अपने पुराने ट्रैफिक चालानों का निपटारा कम जुर्माने में या माफी के साथ कर सकें.

2026 में कब-कब लगेगी लोक अदालत

वर्ष 2026 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार—

  • पहली लोक अदालत: 14 मार्च 2026
  • दूसरी लोक अदालत: 9 मई 2026
  • तीसरी लोक अदालत: 12 सितंबर 2026
  • चौथी लोक अदालत: 12 दिसंबर 2026

वहीं, दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है. 13 दिसंबर 2025 को लोक अदालत का आयोजन नहीं हो पाने के कारण 10 जनवरी 2026 को दिल्ली में विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी.

क्या है लोक अदालत

लोक अदालत सरकार द्वारा आयोजित वैकल्पिक न्याय मंच है, जहां पुराने और पेंडिंग ट्रैफिक चालानों का निपटारा बेहद कम राशि में किया जाता है. कई मामलों में चालान पूरी तरह माफ भी कर दिए जाते हैं. हालांकि, लोक अदालत में केवल छोटे ट्रैफिक मामलों की ही सुनवाई होती है.

किन मामलों का होता है निपटारा

लोक अदालत में सड़क दुर्घटना या आपराधिक मामलों की सुनवाई नहीं की जाती. यहां आमतौर पर हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट जंप करना, जेब्रा लाइन पर वाहन खड़ा करना और नो-पार्किंग जैसे मामलों का निपटारा किया जाता है.

लोक अदालत में जाने से पहले क्या करें

लोक अदालत में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन टोकन (अप्वाइंटमेंट) लेना अनिवार्य होता है. टोकन लेने के दौरान वाहन से जुड़ी जानकारी भरनी होती है, जिससे चालान की पूरी डिटेल सामने आ जाती है. इसके बाद कोर्ट का नाम और समय चुनना होता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel