16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में बारिश से भारी तबाही, 10 की मौत, 90 से अधिक उड़ानें रद्द; स्कूल बंद

Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में भारी बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को मूसलाधार बारिश से हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई. 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और करीब 90 उड़ानों में काफी देरी हुई. बारिश की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्गा पूजा पर भी बारिश का असर साफ नजर आ रहा है. पूजा पंडालों में पानी भर गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महानगर में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में भारी बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 9 की मौत बिजली का करंट लगने से हुई. शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जहां गरिया में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर और जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र को बताया है.

Waterlogged Road 1 1
सड़कें नदियों में तब्दील

1986 के बाद सबसे अधिक बारिश

कोलकाता में 1986 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे से भी कम समय में 251.4 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई है. पिछले 137 वर्षों में एक दिन में छठी सबसे अधिक वर्षा थी. 1978 में 369.6 मिमी, 1888 में 253 मिमी और 1986 में 259.5 मिमी बारिश हुई थी.

बारिश की वजह से स्कूल बंद

भीषण बारिश को देखते हुए महानगर और आसपास के जिलों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई और पश्चिम बंगाल सरकार को स्कूल बंद करने पड़े तथा दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले करनी पड़ीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन बंद रखने का ऐलान किया है.

Delivery Man Carrying Lpg Cylinders 1
जलमग्न सड़कें

सड़कें नदियों में तब्दील

कोलकाता में मूसलाधार बारिश की वजह से मुख्य सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं. मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हो गईं. उत्तर में एमजी रोड से लेकर दक्षिण में जोधपुर पार्क की जलमग्न गलियों तक, इस बारिश ने शहर के किसी भी कोने को नहीं बख्शा. पूरे शहर में जनजीवन ठप पड़ गया. प्रमुख मार्गों पर मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं. पूर्वी रेलवे ने सियालदह दक्षिण खंड पर परिचालन रोक दिया और सर्कुलर रेलवे की पटरियां पानी में डूब गईं.

खराब मौसम के कारण 42 आने वाली और 49 जाने वाली उड़ानें रद्द

एओसीसी (हवाई अड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र) बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार मध्यरात्रि से मंगलवार शाम साढ़े सात बजे के बीच खराब मौसम के कारण 42 आने वाली और 49 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं. बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा आने वाली 33 और प्रस्थान करने वाली 62 उड़ानों में देरी हुईं जबकि कम से कम एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel