36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Weather Report: दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात

Weather Report: दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नयी दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में रविवार को भारी बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिससे दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है. 17 और 18 सितंबर को दिल्ली में फिर से मानसून सक्रिय होगा और बारिश का दौर शुरू हो जायेगा.

मानसून में 46 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को बताया कि इस साल मानसून के अत्यधिक असामान्य मौसम में दिल्ली में अभी तक 1,100 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 46 वर्षां में सबसे अधिक तथा पिछले साल दर्ज की गयी बारिश से लगभग दोगुनी है. ये आंकड़े बदल सकते हैं, क्योंकि शहर में दिन में और बारिश का अनुमान है.

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘सफदरजंग वेधशाला ने 1975 के मानसून के मौसम में 1,150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. इस साल बारिश पहले ही 1,100 के आंकड़े को पार कर गयी है और मानसून का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है.’

Also Read:
फिर बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, पढ़ें ला नीना का देश पर क्या पड़ेगा असर

आईएमडी के अनुसार, सामान्य तौर पर दिल्ली में मानसून के मौसम के दौरान 648.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. मानसून का मौसम शुरू होने पर एक जून से 11 सितंबर तक शहर में सामान्य तौर पर 590.2 मिमी बारिश होती है. मानसून 25 सितंबर तक दिल्ली से चला जाता है.

दो दिन तक दिल्ली में वर्षा की संभावना

अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 17-18 सितंबर के आसपास बारिश आने का अनुमान है. वर्ष 2003 में राष्ट्रीय राजधानी में 1,050 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में वर्ष 2011, 2012, 2013, 2014 और 2015 में मानसून के मौसम के दौरान क्रमश: 636 मिमी, 544 मिमी, 876 मिमी, 370.8 मिमी और 505.5 मिमी बारिश हुई.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 में 524.7 मिमी, 2017 में 641.3 मिमी, 2018 में 762.6 मिमी, 2019 में 404.3 मिमी और 2020 में 576.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी. दिल्ली के लिए सितंबर में प्रचुर मात्रा में बारिश हुई. अभी तक इस महीने में 343.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जो कम से कम 12 वर्षों में सबसे अधिक है. इस साल सितंबर में हुई बारिश पिछले साल की तुलना में सबसे कम रही.

Also Read: Rain Alert : देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आज आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

पिछले साल सितंबर में शहर में 20.9 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में लगातार दो दिन 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी. एक सितंबर को 112.1 मिमी और दो सितंबर को 117.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शनिवार को शहर में 94.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

13 जुलाई को दिल्ली में मानसून ने दी थी दस्तक

दिल्ली में मानसून के 19 साल में सबसे देर से 13 जुलाई को दस्तक देने के बावजूद राजधानी में उस महीने 16 दिन बारिश दर्ज की गयी थी, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है. दिल्ली में बारिश के दिनों में 507.1 मिमी बारिश हुई, जो औसत से तकरीबन 141 प्रतिशत अधिक है. जुलाई 2003 के बाद से यह इस महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है. शहर में अगस्त में महज 10 दिन बारिश हुई थी, जो 7 वर्षों में सबसे कम है और कुल मिलाकर 214.5 मिमी बारिश हुई, जो 247 मिमी की औसत बारिश से कम है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें