24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Nagar Nigam Chunav 2025 Result: कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 10 में से 9 निगमों पर BJP का कब्जा, भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में खिला कमल

Haryana Nagar Nigam Chunav 2025 Result: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी ने 10 में से 9 निगमों पर कब्जा कर लिया है.

Haryana Nagar Nigam Chunav 2025 Result: हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के महापौर पद के उम्मीदवारों ने बुधवार को 9 नगर निगमों में जोरदार जीत दर्ज की, जबकि एक मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है. 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी ने धूल चटा दी. सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक में भी बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. रोहतक को हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

दो मार्च का हुआ था चुनाव

7 नगर निगमों-गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर में महापौर और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनाव दो मार्च को हुए थे. अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर पद के लिए उपचुनाव भी हुए और उसी दिन 21 नगर समितियों में अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव भी हुए. पानीपत नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए नौ मार्च को मतदान हुआ था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खालिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

बीजेपी ने इन निगम सीटों पर जीत दर्ज की

भाजपा उम्मीदवारों ने अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर और पानीपत में अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जोरदार जीत दर्ज की. निवर्तमान नगर निगमों में 10 में से आठ नगर निकायों में भाजपा के महापौर थे.

मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

मानेसर में पहली बार नगर निगम चुनाव हुए हैं और वहां निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव ने जीत हासिल की। ​​उन्होंने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुंदर लाल को 2,293 मतों के अंतर से हराया.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल उम्मीदवारों की हुई जीत

कांग्रेस में रह चुके निखिल मदान सोनीपत के महापौर थे. 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए और सोनीपत विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. अंबाला नगर निगम में हरियाणा जनचेतना पार्टी की नेता शक्ति रानी शर्मा महापौर थीं. वह भी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गईं और कालका विधानसभा सीट से जीत हासिल की. अन्य नगर निगमों में जहां मतदान हुआ, वहां भाजपा के महापौर थे.

फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार ने बड़े अंतर से दर्ज की जीत

बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले महापौर उम्मीदवारों में भाजपा के फरीदाबाद से उम्मीदवार परवीन जोशी शामिल हैं, जिन्होंने तीन लाख से अधिक वोट से जीत हासिल की और गुरुग्राम से राज रानी ने 1.79 लाख से अधिक वोट से जीत हासिल की. बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले अन्य उम्मीदवारों में सोनीपत से जीतने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन और करनाल से जीतने वाली रेणु बाला गुप्ता शामिल हैं.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल में विश्वास जताया था कि भाजपा नगर निगम चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा था कि ट्रिपल इंजन सरकार के गठन के बाद काम तीन गुना तेजी से होगा. सैनी ने यह बात पार्टी के केंद्र, राज्य और नगर निकायों में सत्ता में होने के संदर्भ में कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें