16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake Tremor: असम समेत बंगाल और भूटान में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

Earthquake Tremor: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. असम सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था.

Earthquake Tremor: पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रविवार शाम असम समेत बंगाल और भूटान में भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी. National Center for Seismology के मुताबिक असम में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद अचानक से अफता-तफरी का माहौल हो गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में था. भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया था.

बंगाल और भूटान में भी महसूस किए गए झटके

भूकंप के झटके बंगाल और भूटान में भी महसूस किए. भूकंप के दौरान घर में लगे पंखे, कई सामान हिलने लगे. आनन-फानन में लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकले. अभी तक भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

सीएम हिमंता ने किया ट्वीट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा ‘‘भूकंप का केंद्र उदालगुड़ी के पास था. अभी तक किसी तरह का बड़ा नुकसान या जानमाल की कोई खबर नहीं है. हम स्थिति पर सक्रियता से नज़र रख रहे हैं.’’ असम के उदालगुड़ी, सोनितपुर, तामुलपुर, नलबाड़ी और कई अन्य जिलों के निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए. गुवाहाटी में घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर भागते नजर आए. मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी सुलु के अनुसार, राज्य में अभी तक इमारतों को नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा ‘स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.’ पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel