Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में आज कई प्रमुख रूट्स पर भारी ट्रैफिक जाम लगने की आशंका जताई गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. अंडरपास, सड़क मरम्मत और मेट्रो निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहने की संभावना है.
मधुबन चौक पर भारी ट्रैफिक का अनुमान
DMRC के निर्माण कार्य के चलते मधुबन चौक इंटरसेक्शन पर आज यातायात धीमा रहने की चेतावनी दी गई है. यह कार्य पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को प्रस्तावित मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज (FOB) से जुड़ा है.
इससे यहां जाम की स्थिति बन सकती है और आसपास के मार्ग भी प्रभावित रहेंगे:
- आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक के पास)
- लाला जगत नारायण मार्ग (दोनों कैरिजवे)
हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक धीमा
आउटर रिंग रोड पर हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे अंडरपास निर्माण और सड़क मरम्मत कार्य के कारण भी यातायात प्रभावित रहेगा. दोनों ओर के कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक जमा हो सकता है.
ब्रिटानिया चौक – रामपुरा रेड लाइट रूट पर भी असर
ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट के बीच अंडरपास पर चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से भी भारी भीड़ का अनुमान है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को इस रूट से बचने और वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी है.
नो-पार्किंग ज़ोन घोषित – नियम तोड़ा तो वाहन होगा Tow
इन प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने नो-पार्किंग के सख्त निर्देश दिए हैं. सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर गाड़ी तत्काल टो (Tow) कर ली जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. प्रभावित नो-पार्किंग क्षेत्र:
- आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक)
- लाला जगत नारायण मार्ग
- आउटर रिंग रोड (हैदरपुर मेट्रो के पास)
- ब्रिटानिया रोड (ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट तक)

