23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बादल नहीं, जहर है ये! Delhi NCR की जहरीली हवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Delhi Pollution Viral Video: Delhi NCR में घना स्मॉग और जहरीली हवा का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाई-राइज से रिकॉर्ड वीडियो में सड़कें, गाड़ियां और कॉलोनियां पूरी तरह छिपी नजर आ रही हैं.

Delhi Pollution Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की भयावह तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें एनसीआर की हवा किसी हिल स्टेशन के बादलों जैसी नजर आ रही है. पहली नजर में यह नजारा जितना खूबसूरत लगता है, असलियत उतनी ही डरावनी है. यह बादल नहीं, बल्कि घना और जहरीला स्मॉग है, जिसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है.

हाई-राइज इमारत से रिकॉर्ड हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो एनसीआर के एक हाई-राइज अपार्टमेंट की करीब दसवीं मंजिल से बनाया गया है. वीडियो में नीचे की सड़कें, गाड़ियां, पेड़, पार्क और रिहायशी कॉलोनियां पूरी तरह गायब नजर आती हैं. चारों ओर सफेद-सी चादर फैली हुई दिखाई देती है और केवल ऊंची इमारतों के ऊपरी हिस्से ही नजर आते हैं, जो ऐसे प्रतीत होते हैं मानो बादलों के बीच खड़े हों.

बादल नहीं, जहरीला स्मॉग

वीडियो में ऊंचे टावर स्मॉग के समुद्र से बाहर निकलते हुए नजर आते हैं, जिससे यह भ्रम पैदा होता है कि इमारतें बादलों के ऊपर खड़ी हैं. मगर असल में यह नजारा बेहद खतरनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी घनी स्मॉग की परत से यह साफ जाहिर होता है कि हवा में प्रदूषक कण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके हैं, जो सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के तीखे रिएक्शन देखने को मिले. कई लोगों ने लिखा कि एनसीआर अब धीरे-धीरे रहने लायक नहीं बचा है. कुछ यूजर्स ने इसे भविष्य की डरावनी तस्वीर बताया, जहां साफ हवा सिर्फ यादों में रह जाएगी. वहीं कई लोगों का कहना है कि हर साल सर्दियों में यही हाल होता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं निकल पाया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel