14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस से संक्रमित हुई तमिलनाडु श्रम मंत्री नीलोफर कफील

तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कफील के पास श्रम, शहरी और ग्रामीण रोजगार विभाग तथा वक्फ बोर्ड का प्रभार है. कफील के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने फोन पर मंत्री से बात की और उनका हालचाल लिया.

चेन्नई: तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कफील के पास श्रम, शहरी और ग्रामीण रोजगार विभाग तथा वक्फ बोर्ड का प्रभार है. कफील के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने फोन पर मंत्री से बात की और उनका हालचाल लिया.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबलागन इस संक्रामक रोग की चपेट में आए पहले मंत्री थे और अब वह स्वस्थ हो चुके हैं. बिजली मंत्री पी थंगामणि और सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है.

17 जुलाई सुबह आठ बजे मंत्रालय की ओर से यह जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देश में संक्रमण के 34,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह लाख से अधिक ठीक भी हुए हैं. इतना ही नहीं जनसंख्‍या के हिसाब से देखें तो भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 18 व्‍यक्तियों की मौत हुई है. यह दर दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहद कम है. कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा 589,211 हो गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 1.37 करोड़ हो गई है.

महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और दिल्‍ली को मिला दें तो देश के 56% कोरोना केस यहीं पर हैं. इनके बाद कर्नाटक, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है. किस राज्य में कितने लोगों की मौत हुई है और कहां सबसे ज्यादा मामले हैं.

Posted By :Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें