11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : दुनिया में 24 घंटे में सबसे अधिक मौत अब भारत से, अमेरिका ब्राजील पीछे

Coronavirus outbreak in india, jharkhand and bihar casese, world corona latest updates : देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अब तक 38,938 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 12,30,509 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में 51 हजार से अधिक नये केस सामने आए हैं. भारत एक दिन में मौत के आंकड़ों के मामले में भी ब्राजील और अमेरिका से आगे निकल गया है.

Coronavirus Outbreak : देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अब तक 38,938 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 12,30,509 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में 51 हजार से अधिक नये केस सामने आए हैं. भारत एक दिन में मौत के आंकड़ों के मामले में भी ब्राजील और अमेरिका से आगे निकल गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत 24 घंटे में मौत के मामले में भी ब्राजील और अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत में जहां 814 मरीजों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 571 और अमेरिका में 568 मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 19 लाख 4हजार केस हो चुके हैं

मौत के सभी आंकड़े दर्ज- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह दावा करना पूरी तरह से अनुचित होगा कि देश में कोविड-19 के चलते होने वाली सारी मौतें दर्ज नहीं की जा रही हैं. साथ ही, मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा खरीदे जा रहे 60,000 वेंटिलेटर में 96 प्रतिशत स्वदेश निर्मित हैं और इनमें से ज्यादा पीएम केयर्स फंड से वित्त पोषित हैं.

झारखंड में 460 नये केस– झारखंड में पिछले 24 घंटे में 460 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच में एक मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा 129 ही है. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 14131 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 5199 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 8803 है.

बिहार में 62000 के पार- बिहार में कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62031 हो गयी है. तीन अगस्त को राज्य में कुल 2464 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सर्वाधिक 339 मरीज राजधानी पटना में मिले हैं.

Also Read: Coronavirus Updates : कोरोना से सबसे अधिक हो रही पुरुषों की मौत, अब तक केवल 32% महिलाओं की गयी है जान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें