मुख्य बातें
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. सोमवार को अमेरिका (Coronavirus in us) में करीब 46 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 50 हजार से भी अधिक था. ब्राजील (Coronavirus in brazil) में भी नए मामले 18 हजार के करीब था. ये लगातार दूसरा दिन था, जब भारत में अमेरिका से अधिक केस मिले. जहां राजधानी दिल्ली में नये मामलों की दर कम हुई है. वहीं बिहार-झारखंड (Coronavirus in bihar,jharkhand) जैसे राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
