Bengaluru Rains : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बेंगलुरु के लिए मौसम का ‘ऑरेंज अलर्ट’ और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. बेंगलुरु में बारिश से अबतक तीन लोगों की जान जा चुकी है. कई इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बारिश के कहर का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. वीडियो में घुटनों तक पानी नजर आ रहा है. एक वीडियो में नजर आ रहा है सड़क पर पानी भरा है. बस गुजर रही है. उसके बाद पानी में लहर उ ठती है और बाईक सवार तीन लोग गिर जाते हैं.
ಬಂಡೆ ಬ್ರಾಂಡ್ ಬೆಂಗಳೂರು.!#BengaluruRainspic.twitter.com/pYXkZZXx5F
— 🇮🇳 Madhukumar.V.P🇮🇳 (@MadhukumarVP1) May 19, 2025
बेंगलुरु में क्यों भरा पानी
‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश, और ‘यलो अलर्ट’ का मतलब है छह सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश. आईएमडी बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारसु ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, और बारिश शहर को प्रभावित कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘जितनी बारिश हो रही है यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन बेंगलुरु जैसे शहरों में कंक्रीट का अधिकतर निर्माण हो चुका है और इस कारण जल निकासी के रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, इसलिए हमने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, ताकि अधिकारी तदनुसार तैयारी कर सकें.’’
Bengaluru is now the first city where the METRO RUNS OVER THE SEA.
— Sunny Raj (@SunnyRajBJP) May 20, 2025
Under Congress rule, Bengaluru just achieved the impossible. #BengaluruRains #CongressFailsKarnataka pic.twitter.com/My5yRY4qJw
आईएमडी के बयान के अनुसार, बागलकोट, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, बेलगाम, चिक्कबल्लापुरा, धारवाड़, गडग, कोलार, कोप्पल, विजयनगर जिले 20 मई को बारिश से प्रभावित रहेंगे.
This water was meant to fill Bellandur and Varthur lakes. But for over two years, our ‘honest’ government has been busy filling its pockets instead of desilting the lakes.#BengaluruFloods #BengaluruRains #BengaluruRain
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) May 19, 2025
pic.twitter.com/xbS5jKLmsb
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने क्या कहा
इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू के 70 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है. शिवकुमार ने बेंगलुरु के साई लेआउट, मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने शहर में 210 क्षेत्रों की पहचान की है जहां बाढ़ आ सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने बेंगलुरु विकास मंत्री का पद संभाला है, हमने 166 (70 प्रतिशत) इलाकों में बाढ़ की समस्या का समाधान किया है. वर्तमान में 24 इलाकों में बाढ़ रोकथाम कार्य किया जा रहा है, जबकि शेष 20 इलाकों में भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। हमने 197 किलोमीटर लंबे जल निकासी नाले बनाए हैं.’’