Kanpur Minor Girl Molestation: आरोपी यूट्यूबर शिवबरन ने कहा- मैं बेगुनाह हूं. मुझे फंसाया जा रहा है. अगर मैं दोषी हूं, तो मुझे फांसी दे देनी चाहिए. मैं उस लड़की को नहीं जानता. पुलिसकर्मी मेरे साथ था, लेकिन उसने कोई अपराध नहीं किया.
पीड़ित लड़की के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप
नाबालिग पीड़ित लड़की के भाई ने कहा, पिछले तीन दिनों से मेरी बहन का बयान रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा है, और वह आदमी कह रहा है कि वह बेगुनाह है. मैं अपनी बहन के लिए इंसाफ चाहता हूं. हमें पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और धमकी भी दी जा रही है. मेरी बहन उस आदमी (कथित आरोपी शिवबरन) को पहचान रही है.
पुलिसकर्मी और यूट्यूबर ने अगवा कर नाबालिग से किया दुष्कर्म
नाबालिग लड़की के भाई ने बताया, मेरी बहन टॉयलेट गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई. उसे ढूंढते समय, हमने पास की सड़क पर एक खड़ी कार और एक मोटरसाइकिल देखी. आधे घंटे बाद, वही कार हमारे घर के पीछे खड़ी थी. एक आदमी मोटरसाइकिल से आया और कार में बैठ गया. हमने कार चेक की कि कहीं मेरी बहन अंदर तो नहीं है, लेकिन वह नहीं थी. कार के अंदर एक पुलिसकर्मी और शिवबरन बैठा था. हमने उनसे पूछा कि उनकी कार हमारे घर के पीछे क्यों खड़ी है. 40 मिनट बाद, मेरी बहन घर लौट आई. जब हमने उससे पूछा कि वह कहां गई थी, तो उसने बताया कि वह टॉयलेट गई थी, तभी कुछ लोग उसे अगवा करके कार में बिठा ले गए. उसने बताया कि दो लोगों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मारने की धमकी दी. अगले दिन पुलिस स्टेशन में, मेरी बहन ने शिवबरन को पहचाना और उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.
आरोपी दारोगा फरार
कानपुर के एडिशनल CP विनोद कुमार सिंह ने कहा, सचेन्दी पुलिस स्टेशन इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसमें 2 लोगों के नाम सामने आए हैं. एक लोकल यूट्यूबर है, और दूसरा लोकल पुलिस ऑफिसर है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिसकर्मी फरार है. उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. लड़की का मेडिकल हो गया है, और उसका बयान कोर्ट में रिकॉर्ड किया जा रहा है. मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

