8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाएं क्रांतिकारी प्रभाव डालने वाली : भाजपा

भुवनेश्वर : भाजपा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याण नीतियों को ‘क्रांतिकारी’ करार दिया और लोगों से 2019 में उनकी सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की ताकि विकास की नीतियां आगे बढ़ती रहे. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जीएसटी, […]

भुवनेश्वर : भाजपा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याण नीतियों को ‘क्रांतिकारी’ करार दिया और लोगों से 2019 में उनकी सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की ताकि विकास की नीतियां आगे बढ़ती रहे. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जीएसटी, स्वास्थ्य नीति, मुद्रा योजना और जनधन खाते खोलने को गरीबोन्मुखी कार्यो के रूप में पेश किया गया. इसमें जोर दिया गया कि गरीबोन्मुखी मुद्दा अब भाजपा से जुड़ गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता का विश्वास हासिल है.

तीन तलाक पर बोले PM मोदी, मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए

उल्लेखनीय है कि गरीबी हटाओ के नारे के साथ इंदिरा गांधी ने लोगों के बीच पैठ बनायी थी. भाजपा ने दावा किया कि पहली बार लोगों ने जाति और धर्म से उपर उठकर विकास के लिए मतदान किया और इस संदर्भ में उसने उत्तर प्रदेश में जबर्दस्त जीत और मणिपुर में पार्टी के उभार का जिक्र किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि, ‘भाजपा देश के लोगों का आह्वान करती है कि 2019 में वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लें ताकि पूरे देश में विकास और कल्याण की नीतियों को आगे बढाना जारी रखा जा सके.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संवाददताओं से कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के तीन वर्षो के बाद भी उत्तरप्रदेश में 40 प्रतिशत वोट प्रतिशत बनाये रखा जबकि अक्सर सरकार विरोधी परिस्थितियों का सामना करना पडता है. उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व है और यह सरकार की लोकप्रियता का प्रमाण है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल में लोक कल्याण हेतु लिए गये निर्णयों ने आर्थिक विकास, राजनीतिक विश्वास, उन्नतिशील भारत के निर्माण एवं वैश्विक पटल पर भारत की साख में मजबूती के लक्ष्यों को हासिल किया है.

मिशन गुजरात : सूरत पहुंचे PM मोदी, 7 किमी लंबा रोड शो, इसी साल होने हैं चुनाव

इसमें कहा गया है कि शासन की नीतियों से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक काम कर रही है. गरीब कल्याण को समर्पित उनकी नीतियों के कारण देश की गरीब जनता के मानस में उनके प्रति श्रद्धा, आदर और विश्वास का भाव न सिर्फ मजबूत हुआ है बल्कि जनादेश की कसौटी पर प्रमाणित भी हुआ है.

भाजपा ने इस बात पर जोर दिया कि देश के बहुमुखी विकास के लिए अनिवार्य हर जरुरत को वरीयता देते हुए सरकार ने अभूतपूर्व ढंग से काम किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि आर्थिक विकास के मोर्चे पर सरकार के प्रयासों से जीएसटी पारित कराने की सफलता मिली तो वहीं बजट को अनुशासन के दायरे में लाते हुए इसके कार्यान्वयन के माध्यम से अर्थव्यवस्था की रफ्तार को त्वरित रूप से गति प्रदान करने का कार्य हुआ है.

इसमें कहा गया है कि तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, जो भारत को संचार एवं रक्षा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने की दिशा में उपलब्धि हैं. निर्माण क्षेत्र में हुई बढोतरी और विविध क्षेत्रों में मेक इन इंडिया स्कीम के तहत हासिल हुई आत्मनिर्भरता से भारत विश्व के अग्रणी देशों के साथ प्रतिस्पर्धा में मजबूती के साथ खड़ा नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel