नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र’ बताने और आप द्वारा गुमराह करने वाले ‘होर्डिंग’ लगाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है. दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने बताया कि भाजपा की कानूनी समिति ने संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है.
इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग में भी अलग से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शिकायत में केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति जतायी गयी है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और भाजपा को दुर्योधन कहा था.”