नयी दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट में आज नेशनल हेराल्ड केस मामले में सुनवाई होगी. इस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर धोखा देने की साजिश रचने का आरोप लगा है.
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी. इस केस की पिछली सुनवाई 10 फरवरी को हुई थी, जिसमें इस मामले को 25 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था.
गौरतलब है कि स्वामी की याचिका को पहले कोर्ट ने खारिज कर दिया था और उनसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दस्तावेज मांगा था.