13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में कांग्रेस को जोरदार झटका: यशपाल आर्य ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून : उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस बार फिर भाजपा और सत्ता रूढ कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना […]

देहरादून : उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस बार फिर भाजपा और सत्ता रूढ कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा समेत 9 विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. जिस प्रकार से कांग्रेस का प्रबंधन हो रहा है उसमें समर्पित कार्यकर्ताओं के हित का कहीं से ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
भाजपा का दामन थामने के बाद यशपाल आर्य ने भाजपा के दफ्तर में श्याम जाजू और विजय बहुगुणा के साथ पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की. आर्य ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कांग्रेस को छोड़ रहा हूं. हम उत्तराखंड के विकास के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में सब कुछ बदल रहा है अब वो कांग्रेस नहीं रही जो पहले हुआ करती थी.
आर्य ने कहा कि मुझे अमित शाह जी ने काम करने का मौका दिया है और मुझे अपनाया है. मैंने कांग्रेस में 40 साल कार्यकर्ता के तौर पर काम किया साथ ही 8 साल प्रदेश अध्यक्ष भी रहा. मैं भारी मन से कांग्रेस से विदा बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह के विजन और संकल्प के कारण मैंने भाजपा के साथ आना बेहतर समझा. सूबे का विकास ही हमारा लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें