नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी की नोटबंदी के यज्ञ में देश के 50 परिवारों की आहुति पड़ गयी है. सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोजी जी ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक यज्ञ कर रहे हैं. 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी का किसी की बलि चढ़ती है. इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है.
पार्टी के नेताओं को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस क्या है? इस मतलब है आपको सुनना, दूसरों को समझना. इस हमें आजादी अर्थ समझाया है. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस आपको सुनती है, आपके लिए काम करती है. कांग्रेस यह विचार है कि यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा. हालांकि, पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम देख सकते हैं कि यह कितना विनाशकारी निर्णय साबित हो रहा है. देश के लोगों का पैसा लूट लिया गया. मोदी ने क्यों लोगों पर इस तरह की पाबंदी लगाई? वह बस लोगों में अपना डर बिठाना चाहते हैं.

