17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने 500 बैंकों का कराया स्टिंग ऑपरेशन, भ्रष्ट बैंक अफसरों पर गिर सकती है गाज

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद देश में नये नोटों की जमाखोरी के मामले उजागर होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में सरकार ने देश के विभिन्न बैंकों के करीब 500 शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन कराया है. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि नये नोटों की जमाखोरी में शामिल बैंक अफसरों […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद देश में नये नोटों की जमाखोरी के मामले उजागर होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में सरकार ने देश के विभिन्न बैंकों के करीब 500 शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन कराया है. इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि नये नोटों की जमाखोरी में शामिल बैंक अफसरों पर गाज गिर सकती है. सरकार द्वारा कराये गये इस स्टिंग ऑपरेशन की सीडी वित्त मंत्रालय को भेज दिया गया है. इससे अब जुगाड़ तंत्र सहारे मोटे कमीशन लेकर नोटों के जमाखोरों को अफसरों पर सख्त कार्रवाई कर सकती है.

एबीपी की न्यूज रिपोर्ट्स के हवाले से द फाइनेंशियल एक्सप्रेस में खबर प्रकाशित की गयी है कि मोदी सरकार ने देश के करीब 500 बैंक शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन कराया है. अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि इन बैंक शाखाओं में कराये गये स्टिंग ऑपरेशन की सीडी वित्त मंत्रालय को भेज दिया गया है, ताकि सही समय पर इन बैंक शाखाओं के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, देश के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने बीते आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के प्रचलन को बंद करने की घोषणा के बाद कालाधन रखने वाले लोगों को अवैध तरीके से पुराने नोटों के बदलने में काफी मदद की है. इनमें से काफी संख्या में बैंक के अधिकारियों को गिरफ्तार, कई को निलंबित और कई अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

दीसा के भाषण में ही पीएम मोदी ने कर दिया था इशारा

बीते 10 दिसंबर को गुजरात के दीसा स्थित अमूल यूनिट में आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की ओर संकेत भी किया था. उन्होंने अपने संबोधन में इस बात की ओर इशारा करते हुए कहा था कि नोटबंदी देश से भ्रष्टाचार मिटाने में अहम भूमिका निभाएगा. आप देखेंगे कि आने वाले दिनों में सरकार बैंकों के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कैसे कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा था कि बैंकों के भ्रष्ट अधिकारी जेल जा रहे हैं. इसके साथ ही, जो लोग नोटों की मोटी गड्डी को सहेज रहे हैं, वह भी जेल जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटों की गड्डी समेटने वाले ये समझते हैं कि मोदी जी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया, तो क्या हो गया, वे पिछले दरवाजे से ऐसा कर लेंगे. उन्होंने कहा था कि लेकिन वे नहीं जानते कि मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरा फिट कर दिया है. ऐसा करने वाले सभी गिरफ्तार किये जायेंगे, एक भी नहीं बचेंगे.

कालेधन रखने वालों पर दो महीने, तीन महीने और छह महीने में नहीं, अभी होगी कार्रवाई : पीएम मोदी

अखबार लिखता है कि गुजरात के दीसा में अपने संबोधन में किसानों से कहा था कि दो महीने, तीन महीने और छह महीने नहीं…जिस किसी ने भी इस तरह का काम किया है, वे बख्शे नहीं जायेंगे. सभी को उनके किये की सजा दी जायेगी. प्रधानमंत्री ने इशारा करते हुए कहा था कि मैं देश के लोगों को भरोसा देता हूं कि जिस किसी ने भी देश की 125 करोड़ जनता के सपने को तोड़ने का काम किया है, उन्हें हर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

वित्त मंत्रालय को भेजी जा चुकी है 400 सीडी

अखबार में एबीपी न्यूज रिपोर्ट्स के हवाले प्रकाशित खबर के अनुसार, बैंकों की शाखाओं में कराये गये स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित करीब 400 सीडी को वित्त मंत्रालय को भेजा जा चुका है. इस सीडी में यह दिखाया गया है कि नये नोटों को पाने के लिए जूझते देश के लोगों के बीच पुराने नोटों को बदलने में बैंक के कर्मचारियों द्वारा मदद की गयी है. एबीपी की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस ऑपरेशन के बाद से फिलहाल सरकार की ओर से कमोबेश बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ करने की रणनीति पर अमल भी शुरू किया जा चुका है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार नोटबंदी से उपजे हालात के सामान्य हो जाने के बाद तेजी से ऐसे भ्रष्ट बैंक अफसरों और उसके कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें